
Sheikhpura:-मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में लगाया गया सीटी स्कैन सेंटर की सेवा पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.मरीजो को सदर अस्पताल में 24 घंटे सेवा देने का बड़ा बड़ा पोस्टर तो सीटी स्कैन सेंटर द्वारा लगवा दिया गया लेकिन दिन ढलते ही यहां के कर्मी ताला लगाकर गायब हो जाते हैं.बीते सोमवार को इस तरह का मामला सामने आया था.जहाँ संध्या को सड़क दुर्घटना में घायल दो बच्चों के सीटी स्कैन के लिए अस्पताल लाया गया.

परंतु काफी देर तक अस्पताल का चक्कर लगाने के बावजूद सिटी स्कैन सेंटर नहीं खुल सका. दिए गए नंबर पर कॉल करने के बावजूद लोगों को कोई रिस्पांस नहीं मिला. इलाज के आभाव में बच्चों के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए. सदर अस्पताल में सिटी स्कैन बंद रहने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार ताला लगे रहने के कारण मरीजों को परेशानी हुई है.


कई मरीज घंटों इंतजार करने के बाद निजी सेंटर में जाने को मजबूर हो जाते हैं.जहां निजी सेंटर के मालिक मरीज से मोटे पैसे की कमाई करते हैं.इस संबंध में जानकारी देते हुए गोला रोड निवासी सुजीत कुमार, विक्रम कुमार, रोशन कुमार, नेहा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क पार करने के दौरान बच्ची को एक कार ने टक्कर मार दी.

जिसमें गंभीर रूप से जख्मी हो गई.घटना के बाद अस्पताल आया जहां इलाज के बाद उसके सीटी स्कैन करवा कर रेफर किया जा रहा था.परंतु काफी देर तक सीटी स्कैन का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई कर्मी वहां नहीं पहुंचा जिसके बाद वे लोग थकहार कर बच्चों को निजी अस्पताल लेकर चले गए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं सुधारने का नाम नहीं ले रही.