
Barbigha:-सदर प्रखंड के कामता गांव में पिछले पांच वर्षों से आयोजित हो रहे कबड्डी टूर्नामेंट के पांचवें सीजन का शनिवार को शुभारंभ हो गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शमिल हुए. वह विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कुमार, हथियावां पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित हुए.मुख्य अतिथि के द्वारा फीता काटकर और दीप जलाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया.

आयोजक मंडल के द्वारा विधायक के साथ-साथ सभी विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला भागलपुर और बोकारो के बीच खेला गया. उद्घाटन मुकाबले में भागलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45-36 के अंतर से पहली जीत दर्ज कर ली. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम में भाग ले रही है. विजेता टीम को 51000 जबकि उपविजेता टीम को 31000 का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.


इस टूर्नामेंट को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं.दो दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जाता है. इस अफसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि कबड्डी खेलते समय खिलाड़ियों का शरीर और मन दोनों सक्रिय रहते हैं.जिससे मानसिक मजबूती और निर्णय लेने की क्षमता विकसित होती है.यह खेल शरीर के स्टैमिना, शारीरिक संतुलन और फुर्ती को बढ़ाता है.

कबड्डी खेलने से हार्ट हेल्थ और मांसपेशियों की मजबूती भी होती है, जिससे संपूर्ण स्वास्थ्य को लाभ पहुंचता है. उन्होंने आयोजन मंडल को भारत के पारंपरिक खेल को जीवंत बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दिया.इस अवसर पर लोदीपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ जोगी महतो, बरबीघा पूर्व उप प्रमुख सह पुनेसरा पैक्स अध्यक्ष धीरज कुमार, कैथामा पैक्स अध्यक्ष हिमांशु शेखर, शेखपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव राकेश कुमार, शिक्षक गौरव कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे