शराबियों और शराब कारोबारियो से रुपया ऐंठने के मामले में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-गिरफ्तार शराब कारोबारी को कानूनी मदद दिलवाने सहित विभिन्न प्रकार से पैसा वसूलने के मामले में शेखपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शेखपुरा पुलिस ने अपने ही विभाग के एक होमगार्ड को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होमगार्ड का जवान कृष्णानंद रजक को शराब के मामले में गिरफ्तार आरोपियो को थाना से जेल ले जाने के क्रम में कानूनी मदद के नाम पर रुपया वसूलना काफी महंगा पड़ा.

इस बात की भनक जैसे ही टाउन थाना अध्यक्ष को लगी उन्होंने तुरंत होमगार्ड के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड का जवान शराब कारोबारी या शराबियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के दौरान ₹3000 से लेकर ₹5000 तक की वसूली करता था. दरअसल पुलिस ने यह कार्रवाई एक शराबी मोहन राम के बयान के आधार पर किया है.



जानकारी के मुताबिक मोहन राम के साथ-साथ कई अन्य लोगों को पुलिस ने शराब के नशे में धुत रहने के कारण गिरफ्तार किया था.उन सभी को मुक्त करने के लिए होमगार्ड के जवान कृष्णनंदन रजक ने सभी से तीन ₹3000 की डिमांड की थी. मोहन राम की शिकायत पर ही शेखपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्ण नंदन रजक को हिरासत में लिया और फिर प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Please Share On