विवाद सुलझाने गई पुलिस से ब*दमाशो ने की हा*थापाई..घटना में दारोगा की अंगुली टूटी

Please Share On

Sheikhpura:-अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव में जमीन विवाद की सुचना पर समझाने गयी पुलिस से बदमाशो ने हाथापाई की. घटना सोमवार की सुबह घटित हुई. इस घटना में अरियरी थाने में तैनात दारोगा की अंगुली टूट गयी. जानकारी के अनुसार जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस से ही उपद्रवियों की हाथापाई हो गई. इस घटना में थाना में तैनात दारोगा राजेंद्र पासवान की एक हाथ का अंगुठा टूट गया.

पुलिस से हुई हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो गया. वायरल वीडियों में दारोगा को लोग खींचकर खेतों की ओर ले जाते दिख रहे है. बाद में एक सिपाही के राइफल ताने जाने के बाद हंगामा कर रहे लोग दारोगा को छोड़कर भागे. हंगामें में कुछ महिला भी शामिल थी जिसे पुलिस ने लाठी दिखाकर खदेड़ दिया. घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि



घायल दारोगा के फर्द वयान पर बेलछी के शुभम कुमार, गौरव कुमार, मृत्युजंय कुमार सहित सात नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये. एफ़आईआर में तीन महिलाओ का नाम भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस की निगरानी में विवादित कृषि भूमि पर धान काटा गया. दरअसल इस जमीन विवाद के पीछे घर से भाग कर शादी रचाने वाली पुत्री का जमीन में हिस्सा

लेने की जिद है. गांव मे राजेंद्र सिंह ने करीब सात बीघा कृषि भूमि में धान लगाई. पुत्री जमीन में हिस्सा लेना चाहती है. इसी को लेकर विवाद हो रहा है. तीन दिन पहले जब राजेंद्र सिंह धान कटाने गये थे तो आरापियों ने हार्वेस्टर को भगा दिया था. जिसके बाद किसान ने थाना में आवेदन दिया. सोमवार की सुबह भी किसान मजदूर से धान कटाने गये तो फिर विवाद होने लगा इसके बाद पुलिस आई तो आरोपी पुलिस से भी हाथापाई करने लगे. घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल की निगरानी में धान कटाई गई.

Please Share On