बीजेपी के बड़का नेताजी का गंभीर आरोप शेखपुरा के कृषि विभाग में हो रहा बहुत बड़ा घोटाला..DM को जांच हेतु दिया आवेदन

Please Share On

Barbigha:-कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत किसानों के हित मे चलाएं जा रही विभिन्न योजनाओं में लाखों का घोटाला करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया पवन किशोर के द्वारा लगाए गए इस गंभीर आरोप के बाद जिले में मामला गर्मा गया है.पवन किशोर ने इस मामले में जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मिलकर लिखित आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग भी की है.

उन्होंने घोटाला करने का आरोप आत्मा योजना के जिला स्तरीय लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर लगाया है.आवेदन के साथ-साथ सबूत के तौर पर उन्होंने जिलाधिकारी को कुछ तस्वीर भी उपलब्ध कराया है.दिए गए आवेदन के अनुसार संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर किसानों के हित में चलाया जा रहे योजनाओं के सफल संचालन कराए बिना ही राशि निकालने का गंभीर आरोप है.उन्होंने कहा कि लेखपाल के “दबंगई और मनमानी भरा रवैया” की वजह से किसी भी योजना में किसानों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं हो पाती है.



सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है.जबकि योजना से संबंधित राशि की निकासी कागजों पर खुलेआम की जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अंदर ही लाखों रुपए की राशि का घोटाला किया गया है.यही नहीं लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा पिछले 15 वर्षों से एक ही विभाग में जमे हुए हैं.जिस वजह से विभाग में भारी पैमाने पर अनियमितता व भ्रष्टाचार फैला है.

भाजपा नेता ने कहा कि जब इस भ्रष्टाचार को लेकर संजीव कुमार सिन्हा से बातचीत किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां जाना है जाइए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.उन्होंने एक योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसी साल 30 जनवरी 2024 को उद्यान विभाग से मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिलवाने के लिए किसानों के एक दल को नवादा के अमित मशरूम सेंटर भेजा गया था.उसी किसानों के दल में शामिल कुछ अन्य किसानों को इधर-उधर करके एक दूसरी तस्वीर खींची गई.

डीएम को उपलब्ध करवाई गई घोटाले से संबंधित तस्वीर

उस तस्वीर को “आत्मा” (कृषि विभाग की संबंध इकाई) से मशरूम का प्रशिक्षण देने की बात कह राशि निकाल गई. सवाल यह है किसानों का एक ही दल दो अलग-अलग विभाग से एक ही तिथि में एक साथ प्रशिक्षण कैसे ले सकता है.इस तरह की अनगिनत योजनाओं में लाखों की धांधली अब तक किया जा चुका है. नेताजी के इस आरोप को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा है. जानकारी के मुताबिक डीएम को फर्जी भुगतान से संबंधित कुछ डाटा भी उपलब्ध कराया गया है.

वही जल्द ही कृषि विभाग के खिलाफ हजारों किसानों के साथ धरना देने की तैयारी चल रही है.हालांकि नेताजी के दागों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.लेकिन अगर सचमुच इस तरह का घोटाला किया जा रहा है तो यह किसानों के साथ बहुत बड़ा अन्याय माना जाएगा.सही तरीके से जांच हो इसके लिए जिले भर के किसानों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी.

Please Share On