
Barbigha:-भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन करके स्वागत किया गया.पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर के कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, पूर्व मंडल महामंत्री रविशंकर कुमार पूर्व जिला महामंत्री अशोक सिंह और नित्यंजय चरण पहाड़ी, शिशुपाल राय बरबीघा नगर के पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप वैश्यकियार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभी लोगों ने बरबीघा नगर के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार और बरबीघा दक्षिणी के मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिले के सभी नगर परिषद और प्रखंडों में मंडल अध्यक्ष का नए सिरे से गठन किया गया है.पार्टी के जिला संगठन चुनाव पदाधिकारी नंद प्रसाद चौहान की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में सभी वर्ग के लोगों को जगह दी गई है.


बरबीघा में भी कई नए चेहरे को मंडल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.सभी लोगों के सकारात्मक सहयोग की वजह से बरबीघा ही नहीं बल्कि जिला भर में पार्टी को पूरी मजबूती मिलेगी.संजीत प्रभाकर ने कहा कि जिला में भाजपा की सेना तैयार हो रही है.यह नई टीम पार्टी के कार्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएगी और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगी.

जुझारू कार्यकर्ताओं के बल पर 2025 में सूबे में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. वही प्रदीप कुमार और शशांक उर्फ अप्पू स्वर्णकार ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारियो का बखूबी वहन करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बीजेपी को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा.