शेखपुरा के वीर बालक को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वाल वीरता पुरस्कार..मौ*त के मुंह से खींचकर तीन बच्चियों की बचाई थी जान..सबसे पहले हमने दिखाई थी स्टोरी

Please Share On

Sheikhpura:-तालाब में डूब रही तीन छोटी-छोटी बच्चियों को जान पर खेल कर बचाने वाले शेखपुरा जिले के वीर बालक सौरभ कुमार को आखिरकार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार के लिए चुन लिया गया है.जिले के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी सौरभ कुमार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बालक पुरस्कार के लिए चयन किया गया है.

यह पुरस्कार उन्हें  दिनांक 26 दिसंबर 2024 को प्रगति मैदान नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वीर बालक दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदान किया जाएगा.सौरभ कुमार शेखोपुरसराय प्रखंड स्थित बेलाव पंचायत के किशनपुर गांव के निवासी हैं. जिन्होंने इसी वर्ष अपने गांव के तालाब में डूब‌ रहे तीन बच्चों की जान बचाई थी.इस कार्य हेतु उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर बाल पुरस्कार से सम्मान प्रदान किया जा रहा है.



कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सौरभ कुमार से संवाद भी करेंगे साथ ही वीर बाल दिवस पर देश के बच्चों को संबोधित भी करेंगे.नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा सौरभ कुमार एवं उनके परिजन से मिलकर उनकी बहादुरी की प्रशंसा करते हुए उन्हें अग्रिम बधाई दी गई किया. उन्होंने इस अवसर पर उनके इस उपलब्धि को जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि और जिलवासियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया.

बताते चले कि पिछले वर्ष 2023 में जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ,शेखपुरा के द्वारा शेखपुरा जिला के 03 प्रखंडों में ” सुरक्षित तैराकी ” कार्यक्रम के तहत शेखपुरा ,घाटकुसुंभा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड में 06 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के 300- 300 बच्चो तैराकी का प्रशिक्षण करवाया गया था , जिसमें सौरभ कुमार ने भी तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था.

बाल संरक्षण इकाई में सम्मानित होता सौरभ

सौरभ कुमार ने इसी वर्ष 8 अगस्त को गांव के तालाब में घोंघा चुनके  के दौरान डूब रही तीन बच्चियों को अपनी जान पर खेल कर बचाया था.सौरभ की बहादुरी की कहानी सबसे पहले शेखपुरा लाइव ने लोगों के सामने प्रस्तुत किया था. शेखपुरा लाइव के पत्रकार उमेश कुमार ने सौरव की बहादुरी की चर्चा बाल संरक्षण इकाई शेखपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता निवास कुमार से भी की थी. निवास कुमार ने ही सौरव को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय वीर पुरस्कार दिलवाले के लिए पहल किया था.

सौरभ की वीरता की कहानी अखबारों ने भी काफी प्रमुखता से छापी थी. प्रभात खबर के संवाददाता चतुरानंद मिश्रा की सौरभ को लेकर बनाई गई रिपोर्ट आल बिहार एडिशन में भी छापी गई थी. पूर्व जिला अधिकारी जे० प्रियदर्शनी के द्वारा 15 अगस्त पर सौरभ को जिला में भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद सौरभ रातों-रात वायरल हुआ था. आखिरकार सौरभ को अब प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे. वीर बालक सौरभ कुमार तीसरी कक्षा का छात्र है. प्रधानमंत्री द्वारा सम्मान मिलने की खबर से ही उनके गांव में काफी खुशी देखी जा रही है. शेखपुरा लाइव की टीम एक बार पुंसः  सौरभ से आपको रूबरू करवाएगी

Please Share On