
Barbigha:-नवादा के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर चुनाव जीतने के बाद पहली बार बरबीघा प्रखंड अंतर्गत गोडी गांव पहुंचे.गाँव पहुंचने पर मुख्य स्वागतकर्ता डॉक्टर आलोक कुमार की अगुवाई में एनडीए नेताओं ने उनका जमकर स्वागत किया.डॉ आलोक कुमार और डॉक्टर आनंद कुमार ने सांसद विवेक ठाकुर को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया.

इससे पहले सांसद विवेक ठाकुर ने नगर क्षेत्र के तेतारपुर गांव निवासी अमित कुमार उर्फ चिंटू सिंह के आकस्मिक देहांत हो जाने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त की.वही मिर्जापुर गांव में एक दलित की हुई हत्या के मामले का भी गांव पहुंचकर जानकारी लिया.उन्होंने जिला प्रशासन को इस मामले में जल्द से जल्द अज्ञात अपराधियो को गिरफ्तार करने का निर्देश भी दिया.वही सर्वा में बन रहे खेल मैदान का भी उनके द्वारा जायजा लिया गया.


उसके बाद स्वागत समारोह में शामिल होने गोडीह पहुंचे, जहां सांसद विवेक ठाकुर के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया.कार्यक्रम में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा के निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार, आदर्श विद्या भारती के निदेशक संजीव कुमार, विलास यादव, जदयू नेेेता अंजनी कुमार, पवन किशोर, गौतम कुमार, मुकेश कुमार चिंटू, विनय कुमार आदि मौजूद रहे.

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे अंजनी कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी भाजपा नेता गौतम कुमार, पवन किशोर,डॉ आनंद कुमार आदि ने एक सुर में कहा कि हम लोग विवेक ठाकुर जैसा सांसद पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.उम्मीद है उनके कार्यकाल के दौरान बरबीघा के विकास को नई गति मिलेगी. कार्यकर्ताओं के द्वारा बरबीघा के विभिन्न समस्याओं और उसके निदान को लेकर विवेक ठाकुर से संवाद भी किया गया.

वही सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि जल्द ही बरबीघा में एक पार्क का निर्माण कराया जायगा. इसके लिए भी डीएम से बात हुई है. बरबीघा वाशियों को पार्क बनने से मॉर्निंग वाक करने में काफी अच्छा लगेगा. इसके अलावे निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जिले के मटोखर और गंगटी में जल्द ही 333/11 किलोवाट का पावर सब स्टेसन का निर्माण कार्य जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है.वही बरबीघा से होकर गुजरने वाली प्रस्तावित रेल योजना भी जून 2025 तक हर हाल में चालू करवाने का पहल किया जा रहा है.