
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री कृष्ण सिंह आश्रम (प्रखंड कांग्रेस कार्यालय ) बरबीघा में पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के उपरांत शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंभू सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में काफी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.लोगों ने स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित

किया.इस अवसर पर शंभू सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आर्थिक सुधार के महानायक के तौर पर जाना जाता है.वही पूर्व नगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह को उनकी आर्थिक सुधारवादी सोच और कल्याणकारी नीतियों के लिए जाना जाता है. उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐसे कानून और नीतियां अपनाईं, जिन्होंने लाखों नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया.शिक्षा का अधिकार कानून, सूचना का अधिकार (आरटीआई), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून, भूमि


अधिग्रहण कानून, और गरीब मजदूरों के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना आज भी आम लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है. देश के विकास और आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किए गए उनके प्रयास को सदैव याद रखा जाएगा.अंत में 2 मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि भी दी गयी.इस शोक सभा मे अजय कुमार, गोबर्धन सिंह, दयानद मालाकार ,हरि शंकर ,मनोज यादव, सतेंद्र सिंह,गुलाम रब्बानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे.
