
Sheikhpura:- गागौर गांव में दबंगों ने किसान की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में घटित हुई है। मृतक की पहचान बांके यादव के 50 वर्षीय पुत्र नंदन यादव के रूप में की गई है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां आज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद कोरमा और टाउन थाने की पुलिस भी सदर अस्पताल पहुंची जहां परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली और छापामारी में जुट गई है.मौत की खबर परिजनों को मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ लग गई.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक नंदन यादव की पत्नी ने बताया कि कुछ माह


पहले गांव के ही मन्नू यादव के चचेरे भाई लोरिक यादव की उनके पति ने आपसी रजामंदी से लखीसराय के लाखोंचक गांव में विवाह कर दिया था. इसके बाद कोर्ट मैरिज भी कराया गया था. इस शादी से मन्नू यादव नाराज चल रहा था.मनु यादव की नजर अपने चचेरे भाई लोरीक यादव की संपत्ति पर थी.लोरिक यादव मानसिक रूप से कमजोर बताया जाता है.

मनु यादव उसकी शादी होने नहीं दे रहा था. जिसके बाद नंदन यादव ने उसकी शादी कर दी, जिससे नाराज मन्नू यादव और अपने समर्थकों के साथ नंदन यादव के घर पर चढ़ गया और मारपीट करते हुए उसके पेट में गोली मार दी.