पैदल घर जा रहे कराटे शिक्षक के भाई को स्कूटी और फिर ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत

Please Share On

 

रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा



SHEIKHPURA: सड़क हादसे में कराटे शिक्षक शैलेन्द्र पांडेय के भाई का निधन, बेटे के लिए लड़की देख कर रहे थे तभी कोसुम्भा रेलवे गुमटी के समीप स्कूटी ने पहले टक्कर मर दिया, जिसके बाद बुजुर्ग गिर गए और फिर ट्रक ने सर पर ही चक्का चढ़ा दिया जिसमे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड के भोजडीह गांव निवासी स्व बालेश्वर पांडेय के पुत्र रविन्द्र पांडेय के रूप में की गई है. घटना के बाद स्कूटी और ट्रक मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बाइट:-शैलेन्द्र पांडेय–मृतक के भाई

 

Please Share On