
Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता उपस्थित होंगे.क्रिकेट मैच का आयोजन आईजीआईएमएस के हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार के द्वारा किया जा रहा है. मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों के जुड़ने की उम्मीद है.आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ

ऋषभ कुमार ने बताया कि प्रशासन एकादश वर्सेस नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच की का आयोजन किया जाएगा. जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध को स्थापित करना है.खेल के माध्यम से लोगों के बीच भाईचारे का विकास होता है.उस पर भी प्रशासनिक महकमा और आम जनता एक ही जगह पर जुड़ जाए तो यह एक बहुत बड़ा सामाजिक संदेश माना जाता है.इस आयोजन में प्रखंड के बीडियो अमित कुमार, अंचल अधिकारी गौरव कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आनंद कुमार , सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी लोग अपनी सहभागिता निभाएंगे.


मैच का आयोजन नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में किया जा रहा है.बताते चले की डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा सामाजिक स्तर पर विभिन्न तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं. दर्जनों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन करने के बाद मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर आनंद कुमार भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
