
रिपोर्ट:-धीरज सिन्हा

SHEIKHPURA :-आज चेवारा प्रखंड के ग्राम एकाढा में देश की रक्षा करते हुए सेना जवान अंकित राज वर्फ में दबकर 5 जनवरी 2018 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे. उनके शहादत को सम्मान, के समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम के मुख्य लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली भी शामिल हुए. बताते चलें की शहीद अंकित राज की श्रद्धांजलि सभा बहुत ही धूमधाम से शहिद के बड़े भाई प्रोफेसर गौरव कुमार सिंह ने समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन कराया.


गौरतलब हो की इस शहादत को सम्मान समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष श्री इमाम गजाली जी ने की. इमाम गजाली ने कहा है की मैं हमेशा शहीद परिवारों के साथ था , हूं , और रहूंगा. इस कार्यक्रम में इमाम गजाली के साथ-साथ लखीसराय के टीचर पीयूष झा ने अपने मीठी वाणी से पूरे समारोह में चार चांद लगा दिया.

समारोह में चेवाड़ा थाना के थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, अनिल यादव, मुन्ना खान, बादशाह खान, राजकुमार उर्फ पुतुल, शंभू बाबू पूर्व मुखिया और सैकड़ो सम्मानित अतिथि शामिल हुए. इस दौरान शहीद के सम्मान में सबों ने बारी-बारी से शहीद के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया.