
Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एसकेआर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को एकदिवसीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार द्वारा किया गया.टॉस के उपरांत अतिथियों के द्वारा बारी-बारी से सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया गया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागरिक एकादश की टीम ने कप्तान संतोष कुमार शंकु की शानदार 53 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया.

टीम की तरफ से निर्भय कुमार उर्फ रुचु ने अंतिम ओवरों में 12 गेंद पर 43 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया.जवाबी पारी खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 160 रन ही बना सकी. इस तरह से इस में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच को नागरिक एकादश की टीम ने 15 रनों से जीत लिया.शानदार प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के कप्तान संतोष कुमार शंकु को मैन ऑफ द मैच चुना गया.विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार ने ट्राफी देकर सम्मानित


किया.बेस्ट फील्डर का अवार्ड संत मैरी स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे को जबकि बेस्ट बॉलर का अवार्ड संदीप कुमार को दिया गया. वही कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले संदीप भारती और राकेश कुमार को भी सम्मानित किया गया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि लोग विभिन्न प्रकार का खेल खेलते हुए खुद को काफी स्वस्थ रख सकते हैं.उन्होंने इस शानदार आयोजन को करवाने के लिए आयोजक हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार का शुक्रिया अदा किया.वही मैच शुरू होने से पहले खेल मंत्री सुरेंद्र

मेहता का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के अपने संबोधन में डॉक्टर ऋषभ कुमार ने खेल मंत्री से बरबीघा एसकेआर कॉलेज में स्टेडियम बनवाने, खेल की सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ-साथ गौशाला में व्यायाम के लिए सामग्री उपलब्ध करवाने का आग्रह किया.जिसपर खेल मंत्री ने कहा कि खेल प्राधिकरण के समक्ष मजबूती से मांगो रखते हुए जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.इस अवसर पर आयोजक ऋषभ कुमार के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस अंचल निरीक्षक ब्रजेश कुमार, केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार समाजसेवी तथा मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार संतोष कुमार शंकु चिंटू सिंह कन्हैया कुमार इत्यादि को अंगवस्त्र नए साल की डायरी और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर अपने संबोधन में खेल मंत्री सुंदर मेहता ने कहा कि यह श्री बाबू की धरती है.बिहार में जब भी कोई विकास की बात होती है तो बरबीघा का जिक्र आवश्यक रूप से होता है.मैं यहां के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा. खेल को सफल बनाने में मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह, विलास यादव, काजू सिंह, रजनीश कुमार, संदीप भारती राकेश कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.अंत में खेल मंत्री के द्वारा गौशाला टीम के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.