
Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में स्थित कब्रिस्तान को अतिक्रमण कारियो के चंगुल से मुक्त कराया गया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार और अंचल अधिकारी गौरव कुमार उपस्थित रहे. जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने बताया कि मुखिया फंड से कब्रिस्तान का चार दिवारी किया जाना था. लेकिन जैसे ही काम शुरू हुआ कब्रिस्तान पर वर्षों से जानवर बांधकर अतिक्रमण किए हुए लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

यहां तक की कई लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर अस्थाई रूप से घर भी बना लिया था. कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो समुदाय के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा भी होते रहते थे. कुछ दिन पहले मुस्लिम समुदाय की आग्रह पर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने निजी खर्चे से कब्रिस्तान के गड्ढे में मिट्टी भरवाने का काम किया था.ताकि मुस्लिम परंपरा के अनुसार मृत्यु के उपरांत शव को दफनाने में किसी प्रकार का कोई कठिनाई नहीं हो.लेकिन उस जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया.


मामले को लेकर पंचायत के मुखिया बेबी देवी के द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई थी.आखिरकार जिलाधिकारी द्वारा जांच करवा कर प्रशासनिक देखरेख में कब्रिस्तान को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
