मॉडर्न इंस्टीट्यूट ने सेंटर बनाकर प्री-बोर्ड परीक्षा का किया आयोजन

Please Share On

Barbigha:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीट्यूट बरबीघा के द्वारा रविवार को संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित किया गया.बिहार बोर्ड के तर्ज पर ही परीक्षा आयोजित कर विद्यार्थियों से बायोलॉजी विषय की परीक्षा ली गई. संस्थान ने बोर्ड परीक्षा से पूर्व प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा में किया.

बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के द्वारा कोई गलती न हो सके इसलिए उसी के तर्ज पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस तरह के आयोजन से मॉडर्न इंस्टीट्यूट में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों में खुशी देखी गई.मॉडर्न इंस्टीट्यूट के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन से पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि ऐसी व्यवस्था इसलिए की गई ताकि छात्र-छात्रा आधुनिक युग की परीक्षा से अवगत हो.उनके मन से दूसरे स्थान पर जाकर परीक्षा देने का भय समाप्त हो.



उनमें आत्मविश्वास की भावना जागृत हो, दृढ़ इच्छा शक्ति, दृढ़ संकल्प एवं स्वाध्याय की भावना संचारित हो सके.ज्ञातव्य हो कि इन सभी गुणों के अभाव के कारण विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर जानते हुए भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका पर नहीं लिख पाते हैं. जिसका परिणाम उसे खराब अंक यानी कम अंक परीक्षाफल के रूप में मिलता है.

जिसका पश्चाताप जीवन भर रहता है.यह संस्थान इन्हीं सारी कमियों को दूर करने के लिए यह प्रयास किया है. इस परीक्षा में संस्थान के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया.

Please Share On