चूल्हा जलाने के दौरान तीन दलित के घर मे लगी आ*ग..लाखो का हुआ नुकसान

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काशीबीघा गांव के मुसहरी टोले में चूल्हा जलाने के दौरान आग लगने की घटना घटित हो गई. इस घटना में टोले के तीन घर जलकर राख हो गए. जिस वजह से घर में रखा सभी जरूरी सामान, अनाज, पैसे जलकर राख हो गए.घटना के बाद पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

जानकारी के अनुसार चूल्हा जलाने के दौरान यह हादसा हो गया, जिसमें गांव के वीरेंद्र मांझी, उपेंद्र मांझी और श्रीचंद मांझी के घर में देखते ही देखते आग लग गई और झोपड़ी पूरी तरह जल कर राख हो गया. घटना के बाद तीनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई.घटना के बाद ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, परंतु जब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.



स्थानीय लोगों ने फिलहाल तीनों की खाने-पीने में मदद की है.इस घटना के बाद सभी के सामने खाने और रहने की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है.पीड़ितों ने खास तौर पर जिला पदाधिकारी को इस मामले में हस्ताक्षर कर मुआवजा देने की मांग की है.

Please Share On