अपनी ही पार्टी पर नहीं रहा भरोसा..बरबीघा के भाजपा नेता ने विधायक का चुनाव लड़ने के लिए लोजपा को भेज दिया रिज्यूम

Please Share On

Barbigha:- बिहार में इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है.इसको लेकर तमाम पार्टियां अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीति में जुट गई है. चाहे नीतीश जी का चिराग पासवान से मिलना हो या लालू जी का पशुपति पारस से मिलना..हर बात पर राजनीति गर्म होती जा रही है.ऐसे में पार्टी के नेताजी भी कहां पीछे रहने वाले हैं. बरसों तक पार्टी की सेवा तन मन धन से करने वाले कई नेताजी विधायक का चुनाव लड़ने की लालसा इसबार मन में पाले बैठे हैं.

अपनी पार्टी से ना सही किसी भी पार्टी से टिकट मिल जाए इसके लिए अभी से जुगाड़ में लग गए हैं. बरबीघा में भी ऐसे ही एक बीजेपी के नेताजी ने हाल ही में गुपचुप तरीके से लोजपा (रा) को विधायक का चुनाव लड़ने के लिए अपना रिज्यूम तक भेज दिया है. पार्टी के प्रवक्ता के माध्यम से संपर्क साधकर कर जैसे ही नेताजी ने रिज्यूम भेजा पूरे प्रदेश में चर्चा होने लगी. वहीं भाजपा नेता के द्वारा रिज्यूम भेजने के बाद बरबीघा से लोजपा पार्टी से चुनाव लड़ने की लालसा पाले कई नेताओं के मन मे भी खलबली मच गई है.



बीजेपी के जिस नेताजी ने चिराग पासवान को अपना रिज्यूम भेजा है, वह अपनी पार्टी में कई बार जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं.उनके पूर्वज भी BJP से ही जुड़े रहे है. हाल ही में भी अपनी एक परिचित को भी जिला अध्यक्ष बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिए थे.ऐसा माना जा रहा है कि अपने चहेते को जिला अध्यक्ष की कुर्सी दिलाने में नाकामयाब होने से नेताजी अंदर ही अंदर पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं. नेताजी को लगा कि जब यही बात नहीं बनी तो विधायक का टिकट मिलना तो काफी दूर का बात है. इसलिए उन्होंने लोजपा की तरफ रख कर लिया है.

हालांकि लोजपा पार्टी के अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता जी की वहां बात बनने वाली नहीं है.नेताजी की पुरानी करतूत से जुड़ी एक खबर को लोजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पार्टी आला कमान को भेज कर इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है.अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के नेताजी का अगला कदम क्या होता है.हालांकि नेताजी भी राजनीति के फील्ड के माहिर खिलाड़ी हैं.

 

 

 

Please Share On