
शेखपुरा:-अगर आप नव वर्ष में रॉयल एनफील्ड के गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। रॉयल एनफील्ड बुलेट शोरूम की तरफ से मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर गाड़ियां उपलब्ध कराई जा रही है।

शेखपुरा के मेहूस मोड पर स्थित श्री बालाजी आटोमोटिव शोरूम में बाइक खरीदने पर शोरूम की ओर से कई उपहार भी भेंट स्वरूप दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शोरूम के संचालन कर्ता रजनीश कुमार ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मात्र 9999 के डाउन पेमेंट पर लिया जा सकता है,


जबकि अगर कोई HUNTER 350 लेने की सोच रहे हैं तो उन्हें मात्र ₹4999 डाउन पेमेंट देना पड़ेगा। यहां सभी बैंकों के EMI कम ब्याज की दर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा

अगर रॉयल एनफील्ड की कोई बाइक लेना चाहते हैं तो आराम से उसे बुक कर सकते हैं बहुत ही कम समय में बाइक उपलब्ध करा दी जाएगी। यही नहीं बाइक की मेंटेनेंस और सर्विसिंग की भी व्यवस्था भी यहीं उपलब्ध है। इसके लिए लोग शेखपुरा नगर क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित मेहूस मोड़ के समीप श्री बालाजी आटोमोटिव सेंटर में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7280081951 और सर्विस के लिए 7280081952 पर संपर्क कर सकते हैं।