
शेखपुरा. तीन दिनों से जारी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद टाउन थाने की पुलिस ने प्रेमी जोड़ी की शादी करा दी. शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के अरघौती मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़ी की पुलिस ने मौजूदगी में शादी कर दी.प्रेमिका की पहचान कसार थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी चमरू राम की पुत्री रंजली कुमारी जब की प्रेमी की पहचान कसार थाना क्षेत्र के ही ईसापुर गांव निवासी अनिल ठाकुर के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है.

दोनों को डायल 112 पुलिस ने नगर क्षेत्र के एक निजी होटल से पकड़ा था. इसके बाद दोनों को थाने ले जाकर इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद दोनों तरफ से तीन दिनों तक टाउन थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा और फिर मंगलवार को दोनों की शादी करा दी गयी. जानकारी के अनुसार रंजली कुमारी और सूरज कुमार करीब 4 सालों से प्रेम संबंध में थे.


इस दौरान दोनों कई बार शेखपुरा साथ में आए और घूमते फिरते थे. इसी बीच सूरज कुमार की शादी कहीं और तय हो गई. जिससे के बाद यह जानकारी प्रेमिका रंजली कुमारी को पता चल गई. शादी करने की जीद पर अडी प्रेमिका अपने घर जाने से मना करने लगी. इसके बाद टाउन थाने में समझौते के बाद दोनों की शादी कर दी गई.
