शेखपुरा के बीजेपी कार्यालय में भी फहराया गया झंडा काफी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

Please Share On

Barbigha:-देश भर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. शेखपुरा जिले में भी गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. आम से लेकर खास सभी ने अपने-अपने तरीके से झंडा फहराते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का शपथ लिया.

इसी कड़ी में शेखपुरा मुख्यालय में अंतर्गत बाजीतपुर में स्थित भाजपा कार्यालय में भी जिला अध्यक्ष रेशमा भारती के द्वारा तिरंगे झंडे को फहराया गया. इस अवसर पर भाजपा नेता वरुण सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार बिंद, विपिन मंडल,शतीश विद्यार्थी,संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस अवसर पर वरुण सिंह ने कहा कि देश का झंडा महज एक कागज या कपड़े का टुकड़ा नहीं बल्कि यह एकता अखंडता और हमारी आजादी का प्रतीक है.



इस तिरंगे में हर रंग हमें अपनी स्वतंत्रता, बलिदान और संघर्ष की कहानी सुनाता है.जब भी हम तिरंगे को सलामी देते हैं, हम देश के प्रति अपने समर्पण और सम्मान को व्यक्त करते हैं.वहीं जिला अध्यक्ष रेशमा भारती ने कहा कि हमारे तिरंगे में गहरी श्रद्धा और गर्व की भावना है, यह हर भारतीय के दिल में बसा है.तिरंगा हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता संघर्ष की एक लंबी और कठिन यात्रा है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते.

Please Share On