
Barbigha:- शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग पर मिर्जापुर के समीप शनिवार की सुबह एक ई-रिक्शा को पीछे से हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में ई-रिक्शा पर सवार दो मजदूर और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतना भीषण था कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घायल की पहचान मिर्जापुर गांव के रहने वाले श्रवण मांझी की 50 वर्षीय पत्नी राधा देवी और उसका 12 वर्षीय पुत्र प्रशांत

कुमार जबकि उसी गांव के रहने वाले इंदल मांझी का 17 वर्षीय पुत्र सौगंध कुमार कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राधा देवी और सौगंध कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वही प्रशांत कुमार की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.घटना में राधा देवी का सिर और सौगंध कुमार का दाहिना जांच कई जगह से फट


गया.वही घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राधा देवी अपने पुत्र प्रशांत कुमार के साथ हरियाणा स्थित एक ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए जा रही थी.वह शनिवार की सुबह गांव से ई-रिक्शा के जरिए बिहार शरीफ ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी. रिश्ते में भतीजा लगने वाला सौगंध कुमार ई-रिक्शा चला कर उन्हें बिहारशरीफ ले जा रहा था.लेकिन गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़ने के बाद ही त्रिपुर सुंदरी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे हाईवा ने

जोरदार टक्कर मार दिया.घटना में राधा देवी की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. गांव वालों ने बताया कि राधा देवी का पूरा परिवार हरियाणा में ही रहकर मजदूरी करता है.वह कुछ दिन पहले ही गांव आई थी.उधर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों का हाल-चाल लेने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह भी अस्पताल पहुंचे. विनोद सिंह ने कहा कि पीड़ित लोगों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.