बरबीघा के परीक्षा केंद्र से इंटर का छात्र हुआ गायब..लगातार खोज रहे परिजन

Please Share On

Barbigha:-इंटर का परीक्षा देने बरबीघा के एक केंद्र पर गया छात्र गायब हो गया है. परिजन बुधवार की दोपहर 1:00 बजे से ही उसकी लगातार खोजबीन कर रहे हैं. गायब छात्र की पहचान बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदा गांव निवासी मनोज कुमार के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास वह घर से बरबीघा स्थित विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए निकला था. दोपहर 1:00 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद भी वह काफी देर तक घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. पिछले 8-10 घंटे से लगातार उसकी खोजबीन हो रही है.लेकिन छात्र का कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा है.



मामले को लेकर केवटी थाना में भी सूचना दिया गया है. पुलिस से छात्र को खोजने की गुहार लगाई गई है. हालांकि कुछ लोग इस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जोड़कर देख रहे हैं. लेकिन गायब छात्र राहुल कुमार के माता-पिता इस बात से इनकार कर रहे हैं. किसी अनहोनी होने के आशंका में परिजन हताश और निराश हो रहे हैं. अगर किसी को युवक के बारे में सूचना मिले तो 9572812370 पर सूचित कर दे

Please Share On