
Barbigha:-लड़की के मर्जी के खिलाफ उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक युवक और उसके परिवार को काफी महंगा पड़ा.यही नही लड़की के परिवार वालों ने जब विरोध दर्ज कराया तो लड़के के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों को मारपीट कर घायल भी कर दिया.

मामले को लेकर बरबीघा के केवटी थाना में लड़की के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक लड़की गांव के ही मील पर चूड़ा कुटाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान गांव के ही सुजीत यादव नामक युवक के द्वारा उसका जबरन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लगा दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के परिजन इस बात का विरोध दर्ज करवाने सुजीत यादव के घर पर पहुंचे.इस बात से नाराज होकर सुजीत यादव के दो भाई रंजीत यादव एवं अजीत यादव ने लड़की के परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया.


वही स्थानीय थाना में मामला दर्ज होने के बाद दबंग लड़की के परिजनों को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.पीड़ित परिवार के द्वारा इस मामले में मंगलवार को शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई गई है. वही मामले को लेकर केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को वीडियो वायरल करने संबंधी कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिल पाया है.हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
