प्रोफेसर शेखर तीसरी बार शिक्षक प्रतिनिधि हुए निर्वाचित.प्राचार्य सहित अन्य ने दी बधाई

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला अंतर्गत सुंदर सिंह महाविद्यालय मेहुस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.चुनाव में प्रो. शेखर पुनः शिक्षक प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.उन्होंने लगातार तीसरी बार शिक्षक प्रतिनिधि के पद पर कब्जा जमाया है.उनका शिक्षक प्रतिनिधि पद पर काबिज होने पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है.

प्रो.शेखर की जीत पर महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ.राम प्रकाश सिंह, महाविद्यालय शासी निकाय अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, शिक्षाविद सदस्य कंचन कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार प्रसाद सिंह, प्राध्यापक डॉ.रामविलास चौधरी, डॉ.अरुण कुमार शर्मा, डॉ.सुधांशु शेखर, प्रो. उमेश प्रसाद सिंह, प्रो.अनिल प्रसाद सिंह, प्रो.रामकुमार, प्रो.राजीव कुमार एवं महाविद्यालय के अन्य कर्मियों ने बधाई दी है.



प्राचार्य डॉक्टर शिवकुमार प्रसाद सिंह ने कहा की मैं उम्मीद करता हूं कि प्रोफेसर शहर पूर्व की भाॅंति ही कॉलेज हित में सकारात्मक कार्य करते रहेंगे. प्रोफेसर शहर के निर्दोष निर्वाचित होने पर लोगों ने उन्हें फूल माला पहनकर बधाई भी दिया.

Please Share On