सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Please Share On

Barbigha:-सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला में सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. यह प्राथमिकी बरबीघा के अंचल अधिकारी गौरव कुमार के आवेदन पर मिशन थाना में दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में नालंदा के रहने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट माधव लाल कश्यप के साथ अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि बीते सोमवार को नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला स्थित देवी स्थान मंदिर के सीढ़ियों पर आपत्तिजनक सामग्री फेंक देने का हवाला देकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था.मामले में एक मंच से जुड़े माधव लाल कश्यप नामक युवा के द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया.



मामले पर मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी और बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने त्वरित संज्ञान लिया और मंदिर के पास पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.जांच में यह बात सामने आई आपत्तिजनक सामान सीढ़ियों पर फेंकने की बात महज अफवाह है. आपत्तिजनक सामान किसी जानवर यह पक्षी के द्वारा लाने की बात सामने आई.इस बीच मंगलवार की संध्या 4:00 बजे मंदिर में भव्य आरती करने के बहाने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने का प्रयास भी किया जाने लगा.

इसके बाद प्रशासन के द्वारा वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.खुद शेखपुरा के अनुमंडल अधिकारी राहुल कुमार को वहां मोर्चा संभालना पड़ा.देर शाम तक अंचल अधिकारी गौरव कुमार थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी सहित भारी संख्या में पुलिस बल वहां गश्त करते रहे.प्रशासन की सक्रियता की वजह सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फिर गया. वहीं मंगलवार की रात्रि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है

Please Share On