शेखपुरा लाइव की अच्छी पहल का असर सड़क के मेंटेनेंस का काम हुआ शुरू

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग से खोजागाछी गांव जाने वाले लिंक पंथ का मेंटेनेंस कार्य शुरू हो गया है.स्कूटीव इंजीनियर के कड़ी फटकार के बाद पिछले दो दिनों से ठेकेदार के द्वारा कार्य किया जा रहा है.इस बार बालू, चिप्स गिट्टी और सीमेंट के जरिए ढलाई सड़क की मरम्मत की जा रही है. सड़क का सही तरीके मेंटेनेंस कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों में भी खुशी देखी गई.

लोगों ने कहा कि अगर जनहित में पत्रकारिता किया जाए तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा. लोगों द्वारा अधिकारियों का भी आभार प्रकट किया गया.दरअसल धांधली से संबंधित खबर हमारे चैनल पर लगातार चलाई गई थी.पहले चौबीस घंटे के अंदर ही आडब्लूडी के स्कूटी इंजीनियर विमल कुमार द्वारा खुद इसकी जांच पड़ताल की गई थी.



जांच के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर स्थानीय लोगों को उन्होंने भरोसा दिया था कि दो दिनों के अंदर निर्धारित मानकों के अनुसार मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया जाएगा.इसके बाद बुधवार से ठेकेदार के द्वारा सड़क में काम लगा दिया गया है. इस भ्रष्टाचार को लेकर नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने भी विभागीय रूप से शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ा विरोध जताया था.अजय कुमार सिंह के पहल पर ही स्कूटीव इंजीनियर जांच करने पहुंचे थे.

मेंटेनेंस के कार्य में गड़बड़ी को देखकर उन्होंने लोगों के सामने ही संवेदक को कड़ी फटकार लगाई गई थी. विमल कुमार ने मेंटेनेंस की राशि को जप्त करते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी भी दी थी.बताते चले कि लगभग 3 साल पहले बनी सड़क जहां-तहां से टूटने के बाद मेंटेनेंस के नाम पर ठेकेदार ने रात के अंधेरे में अलकतरा में मोती रेत मिलाकर सड़क पर जहां-था बिखेरते हुए कालीकरण कर दिया गया था. इसी के बाद मामले में तूल पकड़ लिया था.

Please Share On