बिहार पुलिस सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली..नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक की हुई प्रस्तुति

Please Share On

Barbigha-बिहार भर में 22 फरवरी से बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है.बरबीघा में पहले दिन दो निजी विद्यालय से लोक हित में जागरूकता रैली निकालकर इसकी शुरुआत की गई. जागरूकता रैली में संत मेरीस स्कूल के सैकड़ो बच्चे शामिल हुए.विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक भी प्रस्तुत किया गया.बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार की अगुवाई में संत मेरीस स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली में शामिल अधिकांश बच्चे हाथों में तख्ती लिए हुए थे.तख्ती पर बाल एवं नारी सशक्तिकरण, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, आदि से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था. विद्यालय से निकलकर रैली नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक से होते हुए वापस विद्यालय में आकर ही खत्म हुआ.जागरूकता रैली के बाद पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में स्कूल के बच्चों द्वारा श्री बाबू चौक पर *नशा का दुष्प्रभाव* और थाना चौक पर *सड़क सुरक्षा* को लेकर बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया गया.बच्चों की शानदार प्रस्तुति देखकर उपस्थित लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए.



वही इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया पुलिस सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस आम लोगो से जुड़ने का प्रयास करती है. इसके तहत पौधारोपण, खेलकूद का आयोजन, जागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति साइबर सुरक्षा नारी सशक्तिकरण आदि विषयों पर नाटक का भी आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस से आम लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस से सिर्फ आसामाजिक तत्व और अपराधी किस्म के लोग ही डरते हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों को जब भी तकलीफ हो, हमसे सहायता ले सकते हैं.

हम लोग दिन रात आम लोगों की सेवा में हाजिर रहते हैं.वही मौके पर उपस्थित संत मेरीस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि मैं पिछले दो दशक से अधिक समय से बरबीघा में रह रहा हूँ. आज पहली बार बरबीघा पुलिस के द्वारा इस तरह का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया है.इस तरह के आयोजन से पुलिस के प्रति आम लोगों में व्याप्त गलत अवधारणा समाप्त होगी.लोग पुलिस से जुड़कर समाज हित में बेहतर कार्य कर सकते हैं.

बताते चले कि कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन जिला पुलिस और पत्रकार के बीच फ्रेंडशिप क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा. यह आयोजन बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में सुबह 8:00 बजे की जाएगी.

Please Share On