जनसुराज युवा उन्नति मैराथन के विजेता बने आलोक..कैप्टन मुकेश ने विजेताओ को किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जन सुराज नेता कैप्टन मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई में युवा उन्नति मैराथन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया.मैराथन स्थानीय एसकेआर कालेज से प्रारंभ होकर श्री बाबू चौक, थाना रोड, नारायण पुर के रास्ते गंगटी मोड़ होते हुए वापस कालेज के फील्ड में आकर समाप्त हुआ.तकरीबन छः किलोमीटर लंबे इस मैराथन में तीन सौ से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया.

जनसुराज युवा उन्नति मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले धावक आलोक कुमार को समाजसेवी कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने 11 हजार के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.मैराथन को लेकर युवाओं में भरपूर उत्साह देखने को मिला. आयोजन को सफल बनाने में बरबीघा पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही.थानाध्यक्ष वैभव कुमार के साथ कई पुलिसकर्मियों ने मैराथन में शामिल युवाओं को स्काउट कराकर दौड़ पूरी करने में सहायता की.मालूम हो कि स्थानीय युवाओं की परीक्षा में धांधली, रोजगार व अन्य समस्याओं के प्रति आम अवाम को जागरुक करने के लिए यह मैराथन आयोजित किया गया था.



मैराथन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5100, तृतीय स्थान के विजेता छोटे कुमार को 3100, चतुर्थ स्थान के विजेता सुरेन्द्र कुमार को 2100 और पांचवें स्थान पर आनेवाले मुकेश कुमार को 1100 रु का पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा बेहतर प्रदर्शन करने वाले लखीसराय की सिंधु ,चंचला और बरबीघा की खूशबू, प्रभाकर,अरविन्द मुकेश, सोनू आदि को मेडल से सम्मानित किया गया.मौके ओर उपस्थित जन सुराज के ज़िला प्रभारी निरंजन निषाद ,जनसुराज के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ,विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की.

मुकेश कुमार सिंह ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से युवाओं को खुद की क्षमता मापने का अवसर मिलता है.जनसुराज युवाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के वादे पर कृत-संकल्प प्रकट करता है. यह आयोजन उसी संकल्प के प्रति एक प्रयास है.मैराथन में पिछड़ने वाले को और उत्साह से तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.मुझे उम्मीद है कि बरबीघा के युवा ओलंपिक में मेडेल जीतकर भारत का नाम भी रौशन करेंगे.

जनसुराज युवा मैराथन को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि युवा के साथ बरबीघा की पुलिस खड़ी हैं.विजेताओं को संबोधित करते हुए जन सुराज के ज़िला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि जन सुराज युवाओं को रोज़गार दिलाने की लड़ाई लड़ता है.हम हर कदम पर युवाओं के साथ हैं.कार्यक्रम का संयोजन करते हुए विकास कुमार ने कहा कि जन सुराज के द्वारा आयोजित इस मैराथन से युवाओं ने भरपूर जज्बे के साथ हिस्सा लेकर मैराथन को सफल बनाया. मौक़े पर महिला जिला अध्यक्ष संगीता कुमारी, अभय शंकर मंगलम, फ़िज़िकल ट्रेनर रंजय कुमार ने मैराथन में भाग ले रहे युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी.

Please Share On