
Barbigha:-जिला प्रशासन शेखपुरा के तत्वाधान में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है.इसके तहत सोमबार को संत मेरिस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के ऑडिटोरियम में पेंटिंग एवं वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन ओपी थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी, बरबीघा थाना के सब-इन्स्पेक्टर गौतम कुमार, रणधीर कुमार, हरिशंकर कुमार आदि शामिल हुए.

इन सभी अतिथियों का स्वागत संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति के एस ने बुके, शाल एवं मोमेंटों देकर सम्मानित करने का काम किया.इस मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा की पुलिस के लिए वर्तमान समय में साइबर क्राइम बहुत बड़ी समस्या बन गया है.इससे निपटने के लिए आप सभी लोग को जागरूक होना होगा. वाद- विवाद प्रतियोगिता के शीर्षक “साइबर क्राइम”, “रोड सैफ्टी”, “नारी सशक्तिकरण”, एवं “नशा मुक्ति” में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया और विचारों को प्रकट किया.


जिसमें विजेता एवं उपविजेता को बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने सम्मानित किया. वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में स्वप्निल शर्मा को प्रथम, देवगंगा को द्वितीय, मोहम्मद शब्बीर को तृतीय, सुशांत कुमार को चतुर्थ एवं रिशव राज को पंचम पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रिंस पीजे ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से लोगों को पुलिस से सीधे तौर पर जुड़ने का मौका मिलता है. विद्यालय परिवार उसके लिए जिला पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करता है.
