
Barbigha:-पुलिस सप्ताह समारोह के तत्वाधान में बुधवार को संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में पुलिस और स्कूल टीम के विद्यार्थियों के बीच बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस दौरान प्रथम मैच पुलिस ‘ए’ टीम का मुकाबला संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम के बीच हुआ.जिसमें संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम विजेता बनी.द्वितीय मैच पुलिस बी टीम और संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी बी टीम के बीच हुआ.जिसमें संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी बी टीम विजेता बने.

फाइनल विजेता बनने के लिए संत मेरिस स्कूल के विद्यार्थी ए टीम एवं विद्यार्थी बी टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला.जिसमें विद्यार्थी ‘बी’ टीम ने ए टीम को 2-1 के अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. वहीं खो-खो प्रतियोगियों में संत मेरिस स्कूल के टीम ए एवं टीम बी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. जिसमें ए टीम विजेता बनी.


इस मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, अवर निरीक्षक गौतम कुमार, राजेश कुमार राजू, संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे, खेल शिक्षक शरद कुमार एवं संस्थान के कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी.मौके पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने कहा कि यह एक दोस्ताना मैच था. यहां ना तो कोई जीता और ना ही कोई हारा है. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के तहत जन विश्वास संकल्प हमारा थीम के आधार पर पिछले पांच दिनों से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

.इस आयोजन को सफल बनाने में सेंट मेरिस इंग्लिश स्कूल का काफी सराहनीय योगदान रहा.नाटक के जरिए सामाजिक बुराई का संदेश देना हो या रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करना पुलिस ने हर एक मोर्चे पर लोगों से जुड़ने का काम किया है