एमएलसी अजय सिंह के भागीरथी प्रयास से किसानों में खुशी की लहर..195 करोड़ की लागत से छोट- बड़े नहरों का होगा जीर्णोद्धार

Please Share On

Barbigha-मुंगेर प्रक्षेत्र के राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह के भागीरथी प्रयास के कारण लाखो किसानों को बहुत बड़ी खुशी मिली है. बहुप्रतीक्षित सकरी सिंचाई योजना प्रणाली के तहत छोटे-बड़े नहरों के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है.नहरों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति कैबिनेट से पारित हो गई है.कुल 195.07 करोड़ की लागत से नहरों का पुनर्स्थापना और लाइनिंग का कार्य किया जाएगा.इसमें से मिरजैन नहर प्रणाली के तहत बाजितपुर से बरबीघा प्रखंड के पाक गांव तक जाने वाली कुल 28.20 किलोमीटर लंबी नहर भी शामिल है.

इसके अलावा वरगैंन वितरणी नहर 11.50 किलोमीटर, मीरजैन वितरणी के तहत तेउसाईन ब्रांच कैनाल 8.00 किलोमीटर,एवं वरगैंन वितरणी के तहत ओनमाँ गाँव तक जाने वाली 12 किलोमीटर लंबी सड़क व नहर भी शामिल है. सभी नहरों के पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य के लिए 195.07 करोड रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. इस संबंध में एमएलसी अजय सिंह के निजी सहायक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. टेंडर की प्रक्रिया खत्म होने के बाद जल्द ही धरातल पर काम शुरू हो जाएगा.



उन्होंने बताया कि सकरी नहर प्रणाली के माध्यम से पहले 1900 हेक्टर भूमि की सिंचाई हो रही थी. वहीं लाइनिंग का कार्य पूरा होने के बाद सिंचाई क्षमता 3000 हेक्टेयर तक बढ़ जाएगी. इससे न केवल किसानों अच्छी पैदावार होगी बल्कि आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगा.नहरों का लाइनिंग एवं पुनर्स्थापना कार्य होने से नालंदा, नवादा एवं शेखपुरा जिले के लाखों किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. गौरतलब हो कि शेखपुरा जिला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा होने से पूर्व राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह ने जल संसाधन विभाग के मंत्री को चिट्ठी लिखकर नहरों की स्थिति से अवगत कराया था.

बिहार सरकार ने चिट्ठी पर संज्ञान लिया और प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नहरों के जिर्णोउद्धार करवाने की घोषणा की गई थी.एक महीने के अंदर ही कार्य शुरू करने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि बरबीघा नगर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहरों का हिस्सा का पक्कीकरण करके उसके ऊपर मजबूत प्लेट की ढलाई भी की जाएगी.

इससे क्षेत्र के सभी गांव तक पानी आसानी से पहुंच जाएगा.एमएलसी अजय सिंह के इस प्रयास के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, अरविंद कुमार, हरिशंकर कुमार, वीरेंद्र सिंह, रुस्तम सिंह, एडवोकेट रणजीत सिंह, मनोज यादव, सहित क्षेत्र के सैकड़ो किसानों ने खूब खूब प्रशंसा किया. लोगों कहा कि अगर प्रतिनिधि आम जन की समस्या पर ध्यान देने लगे तो बिहार की आधी समस्या तो यूं ही खत्म हो जाएगी.

वही एमएलसी के इस प्रयास किस रहना करते हुए नगर परिषद बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि किसानों के लिए जीवन दायिनी इन सभी नहरो का जिर्णोउद्धार होने से क्षेत्र में खुशीहाली आएगी. एमएलसी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.वे काफी समय से इस प्रयास में लगे हुए थे. सही मायने में जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो बिना लाइन लाइट में आए हुए जनता का बड़ा से बड़ा काम करते रहे.

*इन नहरों की बदलेगी सूरत*

1.मीरजैन लिंक चैनल- वाजिदपुर से क्षेमा गाँव तक-7.2 किमी

2.ओनामा वितरणी
12.00 किमी

3. तेउसायीन ब्रांच कैनाल वाजिदपुर से तेउस गाँव तक 8.00 किमी

4. राजौरा गाँव तक पैन 6.00 किमी

5. मीर पैन -1.00 किमी

6. बभनबीधा पैन – 4.00 किमी
7. इटहरा पैन-1.5 किमी
8. गडुआ नहर 4.75 किमि

Please Share On