धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार..एक दूसरे को गले लगा कर दी गई मुबारकबाद

Please Share On

Barbigha- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद-उल-फितर खुशीपूर्वक मनाई गई.ईद रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाती है. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की गई. सबसे पहले हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग गौशाला स्थित ईदगाह पहुंचे. जहां सुबह 7:30 बजे नमाज अदा करने के बाद नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में स्थित मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की गई.

इस अवसर पर मुस्लिम परिवार के घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए गए. जिनमें सेवइयां, बिरयानी, कबाब और मिठाइयाँ शामिल होती हैं.इस अवसर पर लोगो ने नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे को गले लगाते हुए “ईद मुबारक” कह कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.वही इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के द्वारा संध्या में फैजाबाद मोहल्ला पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी गई.



मुस्लिम समुदाय के द्वारा इस अवसर पर सामूहिक जलपान का भी व्यवस्था किया गया था.इस अवसर पर संतोष कुमार शंकु ने कहा ईद के त्यौहार में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का विशेष महत्व होता है.इस दिन न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं और इस उत्सव का आनंद लेते हैं.ईद प्रेम, भाईचारे और आपसी सद्भाव का संदेश देती है.

हमारा देश हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब को अपना कर आगे बढ़ने का काम किया है.मौके पर मो शौकत अली,मो वाशी खान मो एहशान अंसारी,इरशाद गनी,मो महफूज आलम,मो अरमान आलम ,मो सादिक रज़ा,मो मसरूर हसन,मो कामरान खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On