
Sheikhpura:- गुप्त सूचना के आधार पर कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव में छापामारी कर लंबे अरसे से फरार कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश मुरारपुर गांव निवासी रामाश्रय ढाढ़ी का पुत्र अरुण राम बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर आयुष कुमार ने की।

इस सम्बन्ध में जानकारी दते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की गयी लेकिन वह चकमा देकर निकल भागने में सफल हो जाया करता है। उसके विरुद्ध स्थानीय थाना में 12 से अधिक अपराधिक कांड दर्ज है।


जिसमें जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, मारपीट की घटना शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से इसकी गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट द्वारा इसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था।
