मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा 12 वर्षीय बच्चा हो गई…

Please Share On

Ariyari. दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के कसार थाना क्षेत्र अंतरगत ससबहना गांव में घटित हुई. जहां विसर्जन के दौरान गाँव के पोखर में डूबने से एक बारह वर्षीय किशोर की मौत हो गई.

मृतक किशोर की पहचान ससबहना गाँव निवासी अमरजीत प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में की गयी है. वो नहाने के क्रम में पानी में डूब गया और उसकी वहीं मौत हो गई. मृतक अपने पिता अमरजीत का एक मात्र पुत्र था और एक पुत्री है.



मृतक किशोर की मां शेखपुरा में निजी क्लिनिक में नर्स का काम करती हैं. और पिता ससबहना के सरकारी अस्पताल में गार्ड का काम करते हैं. घटना के बाद घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Please Share On