एक सप्ताह में जिले में 66.55 एमएम हुई बारिश..किसानों की हालात पस्त

Please Share On

Barbigha:-11 अप्रैल को जिले में आई तेज आंधी बारिश के बाद से मौसम लगातार अपना रूप बदलता रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश ने लोगों के स्वास्थ्य पर काफी विपरीत असर डाला है। जिसको लेकर अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गई। 11 अप्रैल से जिले में अभी तक एक सप्ताह के अंदर 66. 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार को ही रात्रि में करीब 11.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।

यह बरसात के दिनों में होने वाली बारिश से भी ज्यादा बताया जा रहा है। इस बारिश के कारण कई मोहल्ले में जल जमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। वही मौसम विभाग ने अगले लिए कुछ दिनों तक लगातार ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है।



मौसम के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जिस कारण कई मौसमी बीमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं।

Please Share On