
Suraj Sheikhpura:-सड़क पार कर रहे RMP डॉक्टर को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद इलाज के दौरान घायल RMP डॉक्टर की मौत हो गई.जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि मरीज का इलाज कर अपने घर साइकिल से लौट रहे थे.लाइन होटल के समीप आनंदी ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.

आनंन फानन में सदर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया। इसी दौरान ले जाने के क्रम में बख्तियारपुर के पास उनकी मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया.


वह घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया में जुट गई है. थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
