पति का श/व.. लेकर घर लौट रही पत्नी सहित चार लोग सड़क दु/र्घटना में हुए घायल.

Please Share On

Barbigha:- लंबी अवधि से बीमार चल रहे टेंपो चालक की मौत के बाद उसके शव को लेकर घर लौट रहे परिजनों का टेंपो साइकिल सवार को बचाने के दौरान पलट गया. इस घटना में मृतक की पत्नी, पुत्र सहित कुल चार लोग जख्मी हो गए.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कर सभी को सदर अस्पताल रेफर किया गया.

घटना जिले के केवटी थाना के आसपास घटित हुई। घटना में शेखपुरा नगर क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी रजनी देवी, दुखनी देवी, शिवकुमार देवी और राहुल कुमार जख्मी हो गए.घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल रजनी देवी ने बताया कि गांव के ही संतोष साव पटना में टेंपो चला कर परिवार का भरण पोषण करते थे.अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.



जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन पटना पहुंचे जहां एंबुलेंस के माध्यम से उनके शव को अंतिम संस्कार करने के लिए शेखपुरा लाया जा रहा था.उन्हीं के पीछे परिवार के अन्य सदस्य भी टेंपो से लौट रहे थे.इसी दौरान केवटी थाना से कुछ आगे बढ़ते ही एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित हो होकर पलट गई.

इस घटना में मृतक संतोष साव का पुत्र राहुल कुमार उनकी पत्नी सहित अन्य परिजन जख्मी हो गए. उन्हें इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना में रजनी देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Please Share On