
Barbigha:- जन सुराज के नेता कैप्टन मुकेश सिंह के नेतृत्व में जिले के बरबीघा में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव और संगठन की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कैप्टन मुकेश ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि हम लोग 2025 में बरबीघा विधानसभा सीट हर हालत में जीतेंगे।

विजयी होने के बाद जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर की झोली में इस जीत को समर्पित करेंगे।उन्होंने कहा कि जन सुराज का लक्ष्य बिहार में बेहतर शासन और बदलाव लाने के लिए जनता से जुड़ना है। बैठक में बरबीघा विधानसभा के सभी बूथों पर संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति तैयार करने पर जोर दिया गया। सभी बूथों पर संगठन की मजबूती कैसे इसकी रणनीति बनाई गई।


अहम बैठक में जनसुराज के नेता अभय शंकर मंगलम, गोपाल कुमार ,डॉ. राकेश, रामविलास यादव, मोतिलाल जी मुखिया समेत स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
