
Barbigha:-बिहार शरीफ-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर गिलानी गांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में लगभग 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई.हालांकि घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची सारे थाना पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने वहां भी देखते के साथ ही उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक बुजुर्ग की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्माबीघा गाँव निवासी कृष्ण यादव उर्फ आंधी यादव के रूप में कई गई है.

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिलानी गांव के पास एक टेंपो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. इस घटना में टेंपो पर सवार बुजुर्ग और गाड़ी चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जब तक लोग घायलों को अस्पताल ले जाते तब तक बुजुर्ग ने वहीं पर दम तोड़ दिया था. वही ड्राइवर का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है.दूसरी तरफ टक्कर मारने वाला ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित भागने में सफल रहा.


घटना को लेकर सारे थाना पुलिस के एएसआई विमल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा दुर्घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई थी. मौके पर पुलिस जब पहुंची तो पाया गया कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है.हालांकि तुरंत उन्हें रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया जहां डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद करीब 4 घंटे तक बुजुर्ग के शव की पहचान नहीं हो सकी.

पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा किए गए काफी प्रयास के बाद बुजुर्ग की पहचान आंधी यादव के रूप में कई गई. परिजनों ने बताया कि वह प्रत्येक शनिवार को बगल के गांव में आयोजित होने वाले ईसाई सत्संग में गए हुए थे. वहीं से लौटने के दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.