निधि आपके निकट” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:;कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइफ पब्लिक स्कूल में “निधि आपके निकट” कार्यक्रम आयोजित किया गया.यह कार्यक्रम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के भागलपुर रीजनल ऑफिस द्वारा आयोजित हुआ. जिसमें डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर जेटीओ नवनीत कुमार एवं सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट रितु कुमारी ने हिस्सा

लिया.कार्यक्रम में कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि की आवश्यकता एवं संगठन द्वारा भविष्य निधि अकाउंट होल्डर्स के लिए सरकार के विविध प्रावधानों को विस्तार से बताया गया. प्रोविडेंड फंड एवं पेंशन योजनाओं की जानकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों को दी गई.कार्यक्रम में भविष्य निधि खाता धारक शिक्षकों की समस्याओं को भी सुना गया एवं उन्हें यथोचित सुझाव दिए गए.



कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़ी शिक्षकों की कई आशंकाओं का निवारण भी कार्यक्रम में किया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ.प्राचार्य सुधांशु कुमार द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Please Share On