
Barbigha:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार की शाम जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने बरबीघा शहर में कैंडल मार्च निकाल कर हमले में मारे गए लोगों को को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर लोगों ने एकजुटता का भी संदेश दिया.इस कैंडल मार्च की अगुवाई कैप्टन मुकेश सिंह ने की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा, और बुजुर्ग शामिल हुए.

कैंडल मार्च की शुरुआत नगर के थाना चौक से हुई और मुख्य बाजार होते हुए श्री कृष्ण सिंह चौक पर पहुंची. इस दौरान लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां और तख्तियां लिए ‘भारत माता की जय’ और ‘ पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए.इस मौके पर कैप्टन मुकेश सिंह ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए सिर्फ शोक का नहीं, बल्कि संकल्प का भी है.जिस तरह आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों को धर्म के आधार पर पूछ पूछ कर गोली मारा उसके जितनी निंदा की जाए कम है.


इस घटना को लेकर पूरा देश एकजुट है और आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.जनसुराज से जुड़े युवाओं ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए केंद्र सरकार को और कठोर कदम उठाने चाहिए.इस आयोजन के जरिए लोगों ने न केवल लोगो को श्रद्धांजलि दी, बल्कि यह भी संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता के खिलाफ किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
