धर्मियों के लिए राम, विधर्मियों के लिए परशुराम बनने की आवश्यकता : आशुतोष कुमार..भगवान परशुराम जयंती समझ में डिप्टी सीएम भी हुए शामिल

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिला स्थित सुंदर सिंह महाविद्यालय, मेहुस में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के बैनर तले भगवान परशुराम जयंती का भव्य आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में परशुराम भक्तों की भागीदारी रही. आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार, चतरा सांसद कालिचरण सिंह, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, , समाजसेवी डॉक्टर ऋषभ कुमार, कांग्रेस नेता तथा बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह समाजसेवी अरविंद सिंह, युवा नेता हरिशंकर कुमार, क्षेत्रीय शिक्षाविद अंजेश कुमार, शंभू यादव समेत कई प्रमुख नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय त्याग का नहीं, प्रहार का है. हमें अपने अधिकारों के लिए जागरूक और सशक्त होना होगा.” उन्होंने आगे कहा कि “धर्मियों के लिए हमें राम बनना है, लेकिन विधर्मियों के लिए परशुराम बनना आवश्यक है.” आशुतोष कुमार ने केंद्र सरकार से राष्ट्रवादी नागरिकों को आत्मरक्षा हेतु हथियार रखने की इजराइल जैसे देशों की तर्ज पर अनुमति देने की मांग की.



उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “राष्ट्र की सुरक्षा के लिए केवल शास्त्र नहीं, शस्त्र की भी पूजा होनी चाहिए.” उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र में वोट की ताकत को समझने और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया.वही समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी समाज को संगठित करने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देते हैं.

उन्होंने रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखित परशुराम की प्रतीक्षा नामक कविता का पाठ करके लोगों को भगवान परशुराम के व्यक्तित्व से परिचय भी करवाया.उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे, जो ब्राह्मण कुल में जन्म लेने के बावजूद एक क्षत्रिय की तरह साहसी और शक्तिशाली थे. वे क्रोधित और उग्र स्वभाव के थे, लेकिन साथ ही, उनमें त्याग, तपस्या, धर्मनिष्ठा और न्यायप्रियता जैसे महान गुण भी थे.

चतरा सांसद काली चरण सिंह ने सभा में जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अपनी ताकत का अहसास कराना होगा.वहीं सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने कहा कि यदि हम भगवान परशुराम के मार्गदर्शन का पालन करें, तो समाज को सशक्त और समृद्ध बनाया जा सकता है.कार्यक्रम के संयोजक एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलकर ही अन्याय और अत्याचार का मुकाबला किया जा सकता है.इससे पहले शेखपुरा के श्री कृष्ण सिंह चौक, बरबीघा से निकली भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र का ध्यान आकर्षित किया,

जो गंगटी मोड़, कुटौत, कुसेढ़ी होते हुए महाविद्यालय परिसर में विशाल जनसभा में तब्दील हो गई. शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु, संगठन कार्यकर्ता और परशुराम अनुयायी शामिल हुए.कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, गौरव सिंह, रितेश कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक, दीपू समेत कई कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही. इस अवसर पर लोकगायक शिवेश मिश्रा, भाजपा नेता राहुल यादव (नोएडा), किशलय किशोर, और मुखिया रवि रंजन कुमार जैसे कई युवा चेहरों की उपस्थिति से माहौल और भी ऊर्जावान रहा.

Please Share On