शेखपुरा-नई दिल्ली समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत..जिले के लोगों में खुशी

Please Share On

Sheikhpura:- वर्षों से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की राह देख रहे शेखपुरा वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। रेलवे ने पहली बार शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए समर स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। यह ट्रेन आज, 6 मई से नियमित रूप से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 7 बजे शेखपुरा जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रेलवे द्वारा जारी ग्रीष्मकालीन विशेष सेवा सीमित अवधि यानी 11 जुलाई 2025 तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04063 शेखपुरा से रवाना होकर नवादा, तिलैया, गया, डेहरी ऑनसोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं. और गोविंदपुरी जं. होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04064 प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को सुबह 9.30 बजे नई दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे शेखपुरा पहुंचेगी।



गौरतलब है कि अब तक शेखपुरा से दिल्ली के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं थी। गया तक सीमित इस ट्रेन को अब यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए शेखपुरा तक विस्तारित किया गया है। लंबे समय से स्थानीय लोग शेखपुरा से लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन की मांग कर रहे थे।

Please Share On