
Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने बड़ी साइबर ठगी का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फर्जी एटीएम कार्ड के माध्यम से विभिन्न बैंकों से पैसे निकालकर धोखाधड़ी कर रहे थे। यह कार्रवाई शेखपुरा थाना अंतर्गत डायल 112 और स्थानीय साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे नगर क्षेत्र के चांदनी चौक के समीप स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र के एटीएम से गलत तरीके से पैसे निकालने का प्रयास

किया जा रहा है। डायल 112 पुलिस टीम को सूचना मिली कि एटीएम केंद्र पर दो संदिग्ध युवक नकली कार्डों के माध्यम से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बताने में हिचकीचाहट की जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले आई। कड़ाई से पूछने पर दोनों ने बताया कि वह अपने एक मित्र के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे।


जांच में पता चला कि साइबर फ्रॉड का पैसा एटीएम से ये दोनों पकड़े गए युवक निकलते थे, जिसके बाद उनका सरगाना कमीशन दिया करता था। इस आधार पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों की पहचान जिले बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार के पुत्र सूरज कुमार और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत जियनबीघा निवासी कौशलेंद्र प्रसाद के पुत्र प्रसेनजीत कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 3 मोबाइल फोन, 25 एटीएम कार्ड, और 60 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए हैं।दोनों आरोपी साइबर फ्रॉड के एक गिरोह के लिए काम करते थे, जिनसे जिले के राजौरा गांव निवासी शिवशंकर कुमार उर्फ लल्लू मोबाइल नंबर 7991170032 के माध्यम से फर्जी एटीएम कार्ड और पिन नंबर हासिल कर अन्य लोगों के नाम पर पैसे निकाल गिरोह के सरगना को सौंपते थे।
इस मामले में शेखपुरा साइबर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। छापेमारी में साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी ,इंस्पेक्टर संकेत कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।