
Sheikhpura:- सदर अस्पताल शेखपुरा में सिटी स्कैन सेंटर की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। लगातार शिकायतों के बावजूद संध्या होते ही केंद्र में ताला लग जाना आम बात है। सोमवार की रात्रि भी बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सर में आई चोट के लिए डॉक्टरों ने सिटी स्कैन कर लेने की सलाह दी।

जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल में ही संचालित सिटी स्कैन सेंटर युवक को ले गए, परंतु केंद्र में ताला लटके रहने के कारण घायल को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। कई बार फोन करने के बाद बाद सिटी स्कैन सेंटर का ताला खोला जा सका। इस दौरान घायल दर्द से कहराता रहा। जानकारी के अनुसार हथियामा गांव के प्रभाकर कुमार के पुत्र दिवांशु कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए थे।


उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां सीटी स्कैन के लिए भेजा गया इसी दौरान स्कैन में ताला लटका रहने से उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। सीटी स्कैन सेंटर में संध्या होते हैं ताला लटक जाने के लिए पहली घटना नहीं है पहले भी इस तरीके की शिकायत मिलती रही है। कई बार थक हारकर मरीज निजी सेंटर में चले जाते हैं।
