बेटियों को कैं/सर से बचाने के लिए 14 वर्ष की उम्र तक हर हाल में लगवा दे यह वाला टीका

Please Share On

Sheikhpura:-मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत एचपीवी वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण संपन्न कराने और सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस ) का टीकाकरण कस्तूरबा विद्यालय लोदीपुर (शेखपुरा) में संपन्न कराया गया. इस अभियान के तहत कुल 68 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीकाकृत किया गया है.

इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है.इस अवसर पर अवर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है. लेकिन एचपीवी वैक्सीन के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इस योजना के तहत शेखपुरा जिले में 9 से 14 आयु वर्ग की लक्षित बालिकाओं को निःशुल्क टीकाकरण प्रदान किया जा रहा है.



कार्यक्रम में जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार के द्वारा उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया. साथ ही इस बीमारी से होने वाले नुकसान एवं टीकाकरण के फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया.
यह एचपीवी वैक्सीनेशन अभियान चरणबद्ध तरीके से जिले के सारे स्कूलों की लक्षित उम्र की बालिकाओं का किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो सकें

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर से बचाब हेतु एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ शेखपुरा मे भी किया जा चुका है.इस अभियान मे कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंजलि के द्वारा किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचने के सभी उपाय एवं टीकाकरण के उपयोगिता पर विशेष प्रकाश डालते हुए सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल की प्रशंसा किया गया.कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार शर्मा, प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह जिला वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधक परमानन्द कुमार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अंजलि ,ममता कुमारी ,अंबालिका कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएँ उपस्थित रही.

Please Share On