नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन..एक हज़ार से अधिक मरीजों का हुआ इलाज फ्री में दी गई दवाई

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए शनिवार को बरबीघा से सटे खेतालपुरा गांव में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का नेतृत्व जाने-माने चिकित्सक डॉ. ऋषभ ने किया, जिनके साथ डॉ आनंद के अलावा विभिन्न विभागों के आधा दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवा प्रदान की.शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह द्वारा दीप जलाकर किया गया.

तत्पश्चात ग्रामीणों के द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ डॉक्टर ऋषभ कुमार तथा पटना और विरायतन से पधारे डॉक्टरो को अंग वस्त्र देते हुए फूल माला पहनकर स्वागत किया गया.स्वास्थ्य शिविर में सुबह से ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.करीब 1000 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया. मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हृदय रोग, नेत्र रोग, हड्डी व जोड़ रोग, स्त्री रोग और बाल रोग की विशेष जांच की गई.शिविर में सभी जांच निःशुल्क की गई और मौके पर ही ज़रूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित हुई.



मौके पर डॉक्टर ऋषभ कुमार के द्वारा हड्डी टूटने की शिकायत लेकर पहुंचे दो मरीजों का प्लास्टर भी किया गया. डॉक्टर ऋषभ कुमार कि इस पहल की काफी प्रशंसा की गई. इस अवसर पर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा,”गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहतर करने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर प्रयास करना होगा. हमारा उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं, बल्कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है. हमने देखा कि आज बहुत से लोग छोटी-छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में गंभीर रूप ले सकती हैं. ऐसे शिविरों के माध्यम से हम समय रहते उन्हें जरूरी परामर्श और उपचार देने में सक्षम हो पाते हैं.

शिविर में डॉक्टरों की टीम के साथ फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और समाजसेवी कार्यकर्ता आदि ने भी काफी सहयोग किया. शिविर की सफलता में स्थानीय ग्रामीणों का काफी जोरदार समर्थन देखने को मिला. शिविर के दौरान ही विरायतन से पधारे नेत्र चिकित्सकों के द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान कुल 97 मरीजों को चिन्हित किया गया जिनका विरायतन में नि:शुल्क ऑपरेशन करवाया जाएगा. डॉक्टर ऋषभ कुमार ने बताया कि मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को लाने और ले जाने तथा उनके खाने-पीने का प्रबंध का सारा खर्च भी वे स्वमं वहन करेंगे.

इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद चंद्रवंशी,चिंटू सिंह, छोटे कुमार, पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार और गोपाल कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे

Please Share On