बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य फिर हुआ गिरफ्तार, साइबर क्राइम में भी शामिल होने की जताई जा रही आशंका

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात्रि बरबीघा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

यह गिरफ्तारी बरबीघा थाने के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखंड के बड़ी इस्माइलपुर गांव से यह गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान राजकुमार साव के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.



छापेमारी के क्रम में युवक के घर से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में एक दर्जन से अधिक सक्रिय युवा काम करते हैं. सभी लोग बाइक चोरी के साथ-साथ साइबर ठगी के धंधे को भी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार बिट्टू कुमार का भी साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बात का पता लगाने के लिए टेक्निकल टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया है. गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के दौरान बिट्टू कुमार छत पर से कूद कर भागने का प्रयास किया था. छत पर से कूदने के कारण उसे गंभीर रूप से चोट भी लगी थी.

Please Share On