शेखपुरा हैंडबॉल टीम को तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष, खेल प्रेमियों ने कहा- दिल जीत लिया शेखपुरा की टीम ने

Please Share On

Sheikhpura: नवादा में चलने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों अंडर 19 और अंडर 17 दोनों टीमों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जबकि अंडर फोर्टिन वर्ग के खिलाड़ी फाइनल से बाहर हो गए.

हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया. प्री क्वार्टर में अंडर-19 वर्ग में शेखपुरा ने सिवान को 11/1 के अंतर से तथा अंडर-17 में सिवान को 10/06 से पराजित किया. वहीं क्वार्टर फाइनल में शेखपुरा ने पूर्णिया को अंडर-19 वर्ग में 4/0 से तथा अंडर-17 वर्ग में मुजफ्फरपुर को 11/4 से पराजित किया. सेमीफाइनल मैच में अंडर-19 में बेगूसराय से 10 7 के अंतर से शेखपुरा पराजित हुई तथा अंडर-17 एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र पटना से 10 /2 के अंतर से पराजित हुई.



इस तरह से दोनों ही वर्गों में शेखपुरा हैंडबॉल बालक वर्ग 3 को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने टीम के इस सफलता पर सभी खिलाड़ियों का संसार कर उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने जी जान से खेला. हालांकि विजेता बनने से हम लोग चूक गए लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर नाज है. उन्होंने उम्मीद जताया कि खिलाड़ी अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन करके इसे पूरा को विजय बनाने का प्रयास करेंगे.

Please Share On